January 24, 2023
नेता प्रतिपक्ष चंदेल के पुत्र के घर में पुलिस ने दी दबिश
जांजगीर. बीती रात जांजगीर पुलिस की टीम ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के नैला स्थित घर पर छापा मारा। कमरों में घुसकर टीम ने तलाश की मगर पलाश नहीं मिला। जांजगीर की पुलिस के लिए अब पलाश चंदेल की गिरफ्तारी का दबाव है। जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पलाश घटना के बाद से भूमिगतहो गया है । पलाश पर एक आदिवासी युवती से रेप करने के साथ उसका गर्भपात करवाने का आरोप है। पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक तलाश की पर वह मिला नहीं। रविवार की रात एसआईटी की टीम नेता प्रतिपक्ष के बेटे को ढूंढने निकली। नेता प्रतिपक्ष के घर और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों में दबिश दी। पुलिस को अंदेशा था कि इन जगहों पर पलाश छिपा होगा। पुलिस इस बात का पता अब तक नहीं लगा पाई है कि आखिर पलाश है कहां। इस मामले की जांच के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम का गठन किया है। टीम ने साइबर एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम के साथ शनिवार को भी जांजगीर में घटना स्थल का निरीक्षण किया और सबूत इक_े किए। टीम ने शनिवार को पीडि़ता का विस्तृत बयान भी लिया है।