डबरी तालाब के पास घेराबंदी कर पुलिस ने अवैध शराब अड्डे में मारा छापा
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, आदेश के परिपालन मे मुखबीर के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 09.02.2025 करे मुखबीर सूचना मिला कि शंकर लाल कोशले नाम का व्यक्ति पत्थरखान डबरी तालाब के पास मे कच्ची महुआ शराब ब्रिकी हेतु रखा हुआ है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर पत्थरखान डबरी तालाब के पास घेराबंदी किया गया शंकर लाल कोशले मिला जिसे तलाशी लेने पर 05 लीटर वाली 05 प्लास्टिक के जेरीकेन मे रखा हुआ कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. 1034 अरविन्द तिग्गा, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा आरक्षक कृष्णा महिलांगे एवं योगेश साहू का विशेष योगदान रहा।