September 12, 2023
वाहन चेकिंग के दौरान 117 नग साडी पुलिस ने किया जप्त
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग करने हेतु ग्राम मटियारी बेलतरा मोड के पास रवाना हुआ था दौरान वाहन चेकिंग के वाहन मारूती ओमनी वेन क. एम. एच. – 26 व्ही – 4855 को जो बिलासपुर तरफ से आ रहा था जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें 117 नग साडी किमती 23400रू को बिना वैध दस्तावेज के साथ परिवहन करना पाया गया आरोपी अकफ खान के कब्जे से 58 नग साडी व आरोपी उमेर खान के कब्जे से 59 नग साडी जप्त कर विधिवत धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि बृजमोहन कश्पय, आर.चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, विनोद केंवट ज्ञानेश्वर यादव, की विशेष भुमिका रही।