थाना हिर्री : जुआ खेलने वाले 7 गिरफ्तार आरोपियों के पास से 25000/ रूपये जप्त

बिलासपुर.  नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर द्वारा पुलिस को जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए है l इसी तारतम्य में हिर्री पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पेण्ड्रीडीह चौक कैलाश पेट्रोल पंप के पास कुछ लोग एकत्र होकर जुआ खेल रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चकरभाठा  गरीमा द्विवेदी को अवगत कराया गयाl एवं दिये गये निर्देश पर टीम बनाकर जुआ रेड कार्यवाही किया गया lमौके पर आरोपी जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़े गए, जुआ रेड कार्यवाही में प्र०आर० 303 अजय दान लकड़ा, आरक्षक 1170 विरेन्द्र साहू, आर. 323 प्रशांत महिलांगे, आर. 1390 संतोष मरकाम, आर. 1049 कृष्णा कपूर, आर. 1383 जितेन्द्र जगत का विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपीगण-
1. हरिराम यादव पिता स्व. भाऊराम यादव उम्र 58 वर्ष सा. झलफा थाना हिर्री
2 शशी दास मानिकपुरी पिता शिवदास मानिकपुरी उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड क. 11 बिल्हा थाना बिल्हा
3. अभिषेक कुमार पिता कृष्ण कुमार उम्र 27 वर्ष सा. वार्ड क. 4 हिर्री माईंस (इन्द्रपुरी) थाना चकरभाठा, 4. ईश्वर साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 34 वर्ष सा. हरदी थाना हिर्री,
5, चन्द्रशेखर कौशिक पिता बीरबल कौशिक उम्र 35 वर्ष सा. हरदी थाना हिरी,
6 गिरीवर दास पिता समय लाल दास उम्र 26 वर्ष सा. झलफा थाना हिर्री,
7. छोटू सिंह पिता ज्ञानी सिंह उम्र 23 वर्ष सा. झलफा थाना हिरी जिला बिलासपुर छ.ग. ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!