ड्राई डे पर पुलिस ने कसा शिंकजा, हजारों लीटर शराब के साथ आरोपी हुए गिरफ्तार


रायपुर. आबकारी विभाग की कार्यवाही से राजधानी में चर्चा का विषय बन गया राजधानी वाशियों ने आबकारी विभाग के इस बड़ी कार्यवाही को सराहा,साथ ही साथ अवैध शराब बिक्री करने वालों में भी हड़कंप मच गया। सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी.त्रिपाठी व कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार व रायपुर जिला उपायुक्त आबकारी अधिकारी अनिमेष नेताम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02/10/2021 ड्राई डे को जिला-रायपुर (छ.ग.) में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

1.उपायुक्त आबकारी ज़िला रायपुर अनिमेष नेताम के द्वारा अन्य प्रान्त के मदिरा पर प्रभावी रोक लगाने एवं ड्राई डे में अवैध मदिरा बिक्री को रोकने हेतु गठित टीम द्वारा


1. आज दिनांक 02/10/21 को अन्य प्रान्त की मदिरा की अफरा तफरी की सूचना पर ग्राम सोनतरा वृत खरोरा में गोआ स्पेशल फ़ॉर सेल इन MP ओनली की 42 पाव कुल मात्रा 7.560 bl की मदिरा बरामद कर आरोपी मंत राम ग्राम सोनतरा,थाना खरोरा को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवम आरोपी के विरुद्ध 34(2),36 के तहत प्रकरण कायम कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया,प्रकरण को प्रकाश में लाने मे आबकारी उप निरीक्षक अरविंद साहू,मलय पांडेय, नेतराम राजपूत आबकारी मु आर जागेश्वर वर्मा ,आबकारी आर रविन्द्र चौधरी साथ रहे।

विवेचक-अरविंद साहू।


2. आबकारी वृत अभनपुर ग्राम खोरपा थाना अभनपुर में 90 पाव गोवा व्हिस्की फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश की मदिरा जप्त की गई मौके से फरार आरोपी यसवंत साहू पिता धनसाय साहू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खोरपा थाना अभनपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2)के तहत प्रकरण कायम किया गया ।टीम मे सहायक जिलाआबकारीअधिकारी नीलम किरण सिंह आबकारी उप निरीक्षक नेतराम राजपूत आबकारी मुख्य आरक्षक संतोष दुबे आरक्षक सुमित शर्मा साथ थे ।
विवेचक- मति नीलम किरण सिंह।

 

3.आबकारी वृत पचपेड़ी नाका घटना स्थल -नवागांव सेक्टर 28
अभियुक्त-गौतम बारले
कुल मात्रा-45 bl देशी मदिरा मशाला
टीम-सहायक जिला आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह एवम जी आर आड़े तथा आबकारी उप निरीक्षक पंकज कुजूर।
विवेचक-पंकज कुजूर।

 

4.आबकारी वृत सिविल लाइन
घटना स्थल-लाखेनगर रायपुर
अभियुक्त-संतोष देवांगन
कुल मात्रा- 9 bl विदेशी मदिरा
टीम-सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा एवं अनिल मित्तल एवम स्टाफ।
विवेचक-अनिल मित्तल।

 

5.आबकारी वृत पंडरी
घटना स्थल -तरुण नगर रायपुर
अभियुक्त-विक्रम वर्मा
कुल मात्रा-18 bl देशी मदिरा
टीम-सहायक जिला आबकारी अधिकारी सुप्रिया शर्मा एवं अनिल मित्तल एवम स्टाफ।

विवेचक-सुप्रिया शर्मा।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!