February 5, 2023
पुलिस ने ली दवाई दुकान संचालकों की बैठक, नशीली दवाएं नहीं बेचने की दी समझाइस
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार एवं थाना प्रभारी कोतवाली प्रदीप आर्य द्वारा थाना कोतवाली में निजात अभियान के अंतर्गत दवाई दुकान संचालकों की मीटिंग आयोजित की गई ।जिसमें सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को अवैध नशीली दवाइयों को विक्रय ना करने की समझाइश दी गई एवं ऐसा करने वाले किसी भी दुकान संचालक की जानकारी देने के संबंध में हिदायत दी गई ।क्षेत्र स्थित ऑटोमोबाइल्स एवं साइकिल स्टोर संचालकों को नशा युक्त सीलोचन का अवैध विक्रय ना करने की चेतावनी दी गई ।सभी को बताया गया की कोई भी ऑटोमोबाइल्स किराना दुकान साइकिल स्टोर नशे का शिलोचन विक्रय करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।