पुलिस ने अवैध शराब पर 144 आरोपियों के विरुद्ध की कार्यवाही
बिलासपुर. आगामी होली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा निर्देश दिये गए थे । रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में SDOP कोटा आशीष अरोरा और गरिमा द्विवेदी Asp के नेतृत्व में ग्रामीण अनुभाग के थाना कोटा, रतनपुर ,तखतपुर, सीपत, मस्तूरी, हिररी, बिल्हा, पचपेड़ी के थाना प्रभारियों को अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इस अभियान के दौरान थाना रतनपुर में 10 प्रकरण में 11 आरोपियों से लगभग 43 लीटर अवैध शराब कीमती 11500 का ,थाना तखतपुर में 23 प्रकरण में 23 आरोपियों से 68 लीटर अवैध शराब 8100/ रुपए मूल्य का , थाना कोटा में 39 प्रकरण में 39 आरोपियों से 132 लीटर शराब 15500 मूल्य का , थाना सीपत में 16 प्रकरण में 16 आरोपियों से 9 लीटर शराब 1600 रुपए मूल्य के , थाना प पचपेड़ी में 18 प्रकरण में 18 आरोपियों से 7 लीटर शराब 3200/ मूल्य के , थाना मस्तूरी में 11 प्रकरण में 11 आरोपियों से 17 लीटर शराब 3600 रुपए मूल्य के , थाना हिररी में 16 प्रकरण में 16 आरोपियों से लगभग 50 लीटर शराब 12460 रुपए मूल्य के एवं थाना बिल्हा में 9 प्रकरण में 9 आरोपियों से 6 लीटर शराब 2600/मूल्य के जप्त किया गया l ग्रामीण अनुभाग के थानों से 15 दिनों के इस अभियान में कुल 142 प्रकरणों में 144 आरोपियों से 335 लीटर शराब कुल 58500 मूल्य का जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई l