November 6, 2021
दीपावली पर जुआ खेलने वाले 80 लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर. दीपावली त्यौहार की रात्रि कल ही सरकंडा पुलिस ने 07 प्रकरण में 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23515 जप्त किए गएl सरकंडा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिए गए निर्देशों के परिपालन में कार्य करते हुए थाना क्षेत्र में दीपावली त्यौहार के अवसर पर रुपए पैसों की हार जीत की दाव लगाकर जुआ खेलने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 1 नवंबर से 5 नवंबर 21 तक मात्र 5 दिन में सतत एवं प्रभावी कार्यवाही कर मात्र 5 दिन में जुआ के कुल 24 प्रकरण में 80 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 कार , तीन मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम ₹1,29,685* रूपये की जब्ती की गई है l दिनांक 5 नवंबर 21 को दीपावली त्यौहार की रात्रि में 7 प्रकरण में 23 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर ₹23515 जप्त किया गया है.