कोतवाली थाना क्षेत्र में लगी पुलिस की जनचौपाल, महिलाओं ने कहा शराब भट्ठी के पास होती हैं हुल्लड़बाजी

बिलासपुर. आपकी पुलिस आपके द्वार कम्यूनिटिंग पुलिसिंग के अर्तगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पारुल माथुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन मे आज  शाम 06.00 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांर्तगत वार्ड क्रमांक 36 कती यापारा मधुबन रोड, वार्ड क्रमांक 35 जूना बिलासपुर, वार्ड क्रमांक 40 दयालबंद, वार्ड क्रमांक 34 गांधी चौक, के वार्ड के पार्षद एल्डरमेन एवं आम नागरिक जनो के साथ शिखा वाटिका दयालबंद मे मिटिंग आयोजित की गई ।उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक शहर  राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  स्नेहिल साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  भारती मरकाम, ट्राफिक निरीक्षक  सुनील तिर्की बीट प्रभारी सउनि सुरेन्द्र तिवारी, प्रधान आर 397 फुलसिंह बडडे, आर गोकुल जांगडे, महिला आर. प्रियंका सिंह उपस्थित रहे जिसमे वार्ड 36 के पार्षद बंधु मौर्य, वार्ड कमांक 35 जूना बिलासपुर के पार्षद प्रियंका यादव एल्डरमेन बन्टी गुप्ता एवं सुबोध केसरी उपस्थित रहे अति. पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा महिलाओं एवं बच्चो के संबंधी अपराध, साईबर क्राईम एवं अन्य अपराधों के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं लोगो के समस्याओं को शांति पूर्वक ढंग से सूने एवं पुलिस एवं आम जनता वार्डवासी के बीच आपसी संवाद एवं आपसी सौहाद्र बनाये रखने हिदायत दिया गया। वार्ड की अधिकांश महिलाओं द्वारा देशी एवं अंग्रेजी शराब भटठी के आस पास शराबीयो द्वारा शराब सेवन कर हुल्लडबाजी करने की शिकायत की गई है। जिसे त्वरित अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112 को तैनात करने निर्देशित किया गया एवं अन्य समस्यों के निराकण करने का त्वरित निराकरण करने का कहा गया। उपरोक्त मिटिंग में सभी चार वार्डो की वार्ड पार्षद एवं जन प्रतिनिधी तथा सभी वार्डों के जनता भी मिटिंग में शामिल हुए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!