Nepal में सियासी ड्रामा खत्म, Sher Bahadur Deuba बने 5वीं बार प्रधानमंत्री


काठमांडू. हाई कोर्ट की दखल के बाद नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) मंगलवार को आधिकारिक तौर पर 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal Prime Minister) बने. काठमांडू में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने शेर बहादुर देउबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

शपथ ग्रहण समारोह में इसलिए हुई देर 

शुरू में समारोह का आयोजन शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार पौने छह बजे) होना था लेकिन इसमें इसलिए देर हुई, क्योंकि देउबा ने कहा कि वह तब तक पद की शपथ नहीं लेंगे जब तक राष्ट्रपति उनकी नियुक्ति के नोटिस में संशोधन नहीं करतीं. चीफ जस्टिस चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने अपने आदेश में कहा था कि देउबा को संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाना चाहिए. ‘द हिमालय टाइम्स’ ने खबर दी है कि राष्ट्रपति ऑफिस ने उस अनुच्छेद के बारे में नहीं बताया था जिसके तहत देउबा को प्रधानमंत्री बनाया जा रहा है.

देउबा के साथ चार नए मंत्रियों ने भी शपथ ली

कानूनी सलाह लेने के बाद देउबा ने राष्ट्रपति भंडारी को एक मैसेज भेजा कि जब तक गलती सुधारी नहीं जाती, वह शपथ नहीं लेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा नोटिस में संशोधन किया गया जिसके दो घंटे बाद, रात करीब सवा आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. देउबा के साथ चार नए मंत्रियों ने भी शपथ ली है जिनमें नेपाली कांग्रेस (NC) और CPN-माओइस्ट सेंटर के दो-दो सदस्य शामिल हैं. नेपाली कांग्रेस के बालकृष्ण खंड और ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने क्रमशः गृह मंत्री और कानून और संसदीय कार्य के मंत्री के रूप में शपथ ली है. माओइस्ट सेंटर से पम्फा भुषाल और जनार्दन शर्मा को ऊर्जा मंत्री और वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है.

कब-कब प्रधानमंत्री बने देउबा

इस मौके पर चीफ जस्टिस राणा, सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और सीपीएन-यूएमएल के वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल भी मौजूद थे. यह पांचवीं बार है जब देउबा ने नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर सत्ता में वापसी की है. उन्होंने 69 वर्षीय के पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) का स्थान लिया है जिन्होंने शीर्ष अदालत पर विपक्षी पार्टियों के पक्ष में ‘जानबूझकर’ फैसला पारित करने का आरोप लगाया है. इससे पहले देउबा चार बार- पहली दफा सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!