Tamil Nadu में वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों ने बदले सियासी गठबंधन, AIMIM ने भी साफ की स्थिति
चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद के बाद सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) के गठबंधन सहयोगी डीएमडीके (DMDK) ने अपना रास्ता अलग कर लिया है. अन्नाद्रमुक के साथ तीन दौर की बातचीत से कुछ सकारात्मक नहीं निकलने के बाद अभिनेता विजयकांत की अगुवाई वाली डीएमडीके ने कहा कि वह गठबंधन से बाहर हो रहा है. गौरतलब है कि गठबंधन में उसके अलावा पीएमके (PMK) और बीजेपी (BJP) भी शामिल हैं. विजयकांत ने एक बयान में कहा कि अन्नाद्रमुक के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला पार्टी के जिला सचिवों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया.
कमल हासन ने दिया न्योता
डीएमडीके के गठबंधन से बाहर होने के बाद मक्कल नीधि मैयम प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) ने फौरन विजयकांत को साथ आने का न्योता देते हुए समान विचार रखने वाले बाकी दलों को भी एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली गठबंधन ‘तीसरा नहीं बल्कि पहला मोर्चा है.’
डीएमडीके का बड़ा दावा
AIADMK ने 234 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए दोनों दलों को 23 और 20 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को कन्याकुमारी लोकसभा सीट भी दी गई है, जहां उपचुनाव होने वाला है. अन्नाद्रमुक के फैसले से गुस्साए डीएमडीके के उप महासचिव एल. के. सुधीश ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी फिर से सरकार नहीं बना पाएगी और उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी. वहीं इस घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और मत्स्य पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि डीएमडीके नेतृत्व को बिना कृतज्ञता के विचार नहीं रखने चाहिए क्योंकि पार्टी को 2011 के विधानसभा चुनावों के बाद ही उसे पहचान मिली.
तमिलनाडु चुनाव में ओवैसी की एंट्री
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने तमिलनाडु चुनाव के लिए टीटीवी दिनाकरन की पार्टी AMMK के साथ मंगलवार को गठबंधन करने का ऐलान किया है. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन के तहत तीन सीटों- वनियांबडी, कृष्णागिरि और शंकरपुरम में चुनाव लड़ेगी. ओवैसी गठबंधन के सहयोगी दल के लिए संयुक्त रूप से प्रचार करेंगे. वो 12 मार्च को चेन्नई के वाईएमसीए (YMCA) मैदान में गठबंधन की जनसभा में शामिल होंगे.