नेता से अभिनेता बने त्रिलोकचंद्र श्रीवास का आम जनता से है खास लगाव
त्रिलोक-स्मृति निवास में रोजाना लगता है लोगों का ताता
त्रिलोक की सक्रियता से बेलतरा में अवसर तलाशने वाले कांग्रेसी नेताओं की बोलती हुई बंद
बिलासपुर. युवा नेता से अभिनेता बने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के उर्जावान त्रिलोकचंद्र श्रीवास की लोकप्रियता अब किसी से छिपी नहीं है। बेलतरा क्षेत्र के कोने-कोने से समर्थक व आम जनता उनसे मिलने और अपनी समस्या पर निदान पाकर लौट जाते हैं। जमीनी राजनीति करने वाले त्रिलोक श्रीवास का मानना है कि आम जनता से मेल-मिलाप और उनकी समस्याओं को हल करने मेंं सकुन मिलता है। वे लगातार 20 वर्षों से क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए राजनीति कर रहे हैं।
राज्य में सरकार बनने के बाद त्रिलोक को कांग्रेस आला कमान द्वारा समय-समय पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई, जिसे त्रिलोक ने पूरी इमानदारी के साथ पूरा किया। टिकिट की दौड़ में सबसे आगे त्रिलोक श्रीवास का नाम चल रहा हैं। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने आज तक खाता नहीं खोला है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि यहां से जीतने वाले उम्मीदवार को टिकिट नहीं दिया गया। क्षेत्र में जमीनी राजनीति करने वाले नेताओं को हमेशा पीछे ढकेल दिया गया। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जिन नेताओं को पार्टी ने टिकिट दिया वो चुनाव परिणाम के बाद आज जनता से दूरी बना लिये हैं। कांग्रेस पार्टी के लिए तन-मन धन से जुड़े त्रिलोक श्रीवास ने भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूरी इमानदारी के साथ अपना काम किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश बिहार में भी काम करने का मौका मिला। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे त्रिलोक श्रीवास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनता के आर्शिवाद से टिकिट मिलना तय है।