November 22, 2024

बरनोल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता Narendra Saluja ने Narottam Mishra को भेजी Burnol Tube


भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बरनोल (Burnol) को लेकर सियासत गरमा गई है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट (PM Narendra Modi Cabinet) में शामिल करने के मुद्दे पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग के बाद कांग्रेस के एक नेता ने शनिवार को यहां प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra )  को ‘जलन नाशक’ बरनॉल क्रीम भेज दी है.

बयान पर प्रतिक्रिया

सूबे के कद्दावर नेता और गृह मंत्री मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि जो लोग पूर्व कांग्रेसी सिंधिया के नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से जलन महसूस कर रहे हैं उन्हें बरनॉल (वो क्रीम जिसका इस्तेमाल जलने वाली चोटों के इलाज में किया जाता है.) दी जानी चाहिए.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने सिंधिया के विश्वासघात के बारे में बयान जारी किया, तो मिश्रा ने कहा कि वह हमें बरनॉल भेजेंगे. अब हमने मिश्रा को बरनॉल मरहम की दो ट्यूब भेजी हैं क्योंकि उन्हें इसकी अधिक जरुरत है.’

ट्यूब भेजने के पीछे बताई ये वजह

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सलूजा ने कहा कि मरहम की ट्यूबों को एक ई-कॉमर्स साइट के जरिए भेजा गया है. सलूजा ने कहा, ‘उनमें से एक ट्यूब सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से है क्योंकि मिश्रा की नजर उनके पद पर थी. वहीं एक अन्य ट्यूब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से है क्योंकि मिश्रा उनके प्रति आसक्त हैं और लगातार उनके बारे में बात करते हैं.’

‘बीजेपी ने कहा ओछी हरकत’

प्रदेश भाजपा के सचिव राहुल कोठारी ने कहा कि यह कांग्रेस की एक हल्की हरकत है. कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘यह कांग्रेस की ओछी हरकत है. विपक्षी दल हमें बताए कि कमलनाथ को किस तरह के मरहम की जरुरत है क्योंकि वह केवल हवाई यात्रा करते हैं और अब सिंधिया उड्डयन मंत्री बन गए हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Glass Octopus प्रशांत महासागर में मिला, Transparent Skin के आर-पार दिखते हैं अंदर के बॉडी पार्ट
Next post असम के CM ने दी जेहाद की नई परिभाषा, बोले- हिंदू लड़की से हिंदू लड़का झूठ बोले तो वो भी जेहाद
error: Content is protected !!