October 26, 2022
समाज को आगे आने के लिए राजनीति भी जरूरी है इसलिए यादव समाज हर क्षेत्र में आगे आए : रामशरण
बिलासपुर. बिलासपुर जिला यादव समाज द्वारा श्री गोवर्धन पूजन समारोह ग्राम खैरा (डगानिया) स्थित यज्ञशाला में धूमधाम के साथ मनाया।सुबह 9 बजे पूजा,हवन, 11 बजे संगोष्ठी एवम् सम्मान समारोह और दोपहर 1 बजे प्रसाद( भोजन) के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। श्री गोवर्धन पूजन समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर थे, अध्यक्षता डा सोमनाथ यादव पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़ शासन एवम् संरक्षक बिलासपुर जिला यादव समाज ने की वही अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री भुनेश्वर यादव पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री जितेंद्र यादव शहर जिला अध्यक्ष बिलासपुर जिला यादव समाज, श्रीमती मीनू यादव सभापति जिला पंचायत रही। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अमित यादव युवा जिला अध्यक्ष बिलासपुर जिला यादव, श्री शैलेंद्र यादव पूर्व पार्षद,श्री राजकुमार यादव पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत तिफरा,श्री सुनील यादव संभागीय अध्यक्ष, श्रीमती गौरी यादव जनपद सदस्य मस्तूरी,श्रीमती गिरजाबाई यादव सरपंच सिंघरी,श्रीमती रीना यादव उपसरपंच पौंसरा, पार्षद द्वय श्री अजय यादव,विष्णु यादव,संजय यादव अध्यक्ष सिरगिट्टी यादव समाज,संदीप यादव तिफरा,हेमंत यादव घटकू,शंकर यादव तोरवा,भागवत यादव आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बड़े बुजुर्गों का सम्मान किया गया तत्पश्चात संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमे मुख्य अतिथि रामशरण यादव ने कहा कि समाज को आगे आने के लिए राजनीति भी जरूरी है इसलिए यादव समाज हर क्षेत्र में आगे आए। समारोह अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर इंद्र के अहम को तोड़े वही प्रकृति पूजा के महत्व को प्रतिपादित किया,डा सोमनाथ ने एक यादव एक समाज का नारा के साथ दूध,दही,घी खाए, नशा से दूर रहे की बात पर जोर देते हुए श्री कृष्ण के कर्मरूपी ज्ञान के अपनाए की बात की। संगोष्ठी को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।बिलासपुर जिला यादव समाज के अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने स्वागत भाषण दिया समारोह का संचालन सचिव कृष्ण कुमार यादव ने और आभार प्रदर्शन अनिल यादव सदस्य कृषि उपज मंडी बिलासपुर ने किया। इस समारोह में बेलतरा विधानसभा सहित बिलासपुर जिला भर से हजारों की संख्या में यादव बंधु सपरिवार उपस्थित होकर आराध्यदेव श्री कृष्ण जी,श्री गोवर्धन पर्वत और गऊ माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किए।