मुतवल्ली पद के लिए 30 मई को होगा मतदान, चुनावी प्रक्रिया शुरू
बिलासपुर, जूना बिलासपुर मस्जिद में मुतवल्ली पद के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है। चुनाव प्रक्रिया के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार 30 मई 2025 (शुक्रवार) को मतदान कराया जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर द्वारा चुनाव कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई।
बिलासपुर एसडीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जबकि 1 मई से 7 मई तक इस सूची पर दावा आपत्ति दर्ज की जाएगी।। 8 मई को अंतिम मतदाता सूची के साथ चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।मुतवल्ली पद के लिए नामांकन 9 मई से 13 मई तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 14 मई को सुबह 10 बजे से की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों के पास नाम वापस लेने के लिए 15 मई की शाम 3 बजे तक का समय रहेगा। इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची व चुनाव चिन्ह जारी किए जाएंगे। चुनाव प्रचार का कार्य 29 मई की शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। मतदान 30 मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मस्जिद जूना बिलासपुर में संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के बाद शाम 5 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी और उसी दिन नव-निर्वाचित मुतवल्ली के नाम की घोषणा की जाएगी।