एकल बत्ती कनेक्शन वाले गरीब परिवारों को 25 से 30000 का बिजली बिल विधायक से मिले कोटा क्षेत्र के पीड़ित परिवार, विधानसभा में मामला उठाएंगे अटल
बिलासपुर. एकल बत्ती कनेक्शन वाले परिवारों को भारी भरकम बिजली बिल भेजे जाने के मामले में कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है बिजली कटौती हो रही है और बिजली बिल भी साय साय बढ़कर आ रहा है। अब गरीब परिवार भी अपने घरों को रोशन से वंचित हैं। जिले में घूम-घूम कर सांप पकड़ने वाले सांवरा समाज के लोगों के घरों की बिजली काट दी जा रही है । सांप दिखाकर जीवन यापन करने वाले इस समाज के लोग काफी परेशान है। लोक अदालत में भी इन परिवारों को राहत नहीं मिली। मुफ्त बिजली के बजाय इन परिवारों को 10000 से 30000 का बिजली बिल दे दिया गया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में एकल बत्ती कनेक्शन वाले गरीब परिवारों को भारी भरकम बिजली बिल भेजे जाने के मामले को वे चिंतित है और विधानसभा में इस मामले को उठाएंगे। आज विधायक ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा भी की, और समस्या के निराकरण के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है बिजली बिल अचानक बढ़ा दिया गया है और गरीब परिवार परेशान हैं। कोटा विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले नवागांव, पोड़ी मोहदा के पीड़ित परिवार परेशान है। बिजली एकल एकल बत्ती कनेक्शन से अपने घर को रोशन करने वाले आज सेवरा समाज के लोग सांवरा समाज के गंगा बाई, श्याम बाई सांवरा,विलीण,सुरेश , मागर, रोहित, तुलाराम, राजेंद्र ,संतोष माधव, क्लेश,आदि विधायक अटल श्रीवास्तव के पास पहुंचे और अपने आप बीती बताई उन्होंने बताया कि एकल बत्ती कनेक्शन का 10000 से लेकर 30000 तक का बिजली बिल भेज दिया गया है गरीब परिवार हैं घर की बिजली भी काट दी गई है अंधेरे में रह रहे हैं। श्याम भाई सांवरा को 22701 रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। बसंती सांवरा नवागांव मोहदा को 11281 रुपए का बिजली बिल भेजा गया है। वही सूर्यकुमार सूर्यवंशी के घर में 10748 का बिल भेज दिया गया है अब परेशान परिवार विधायक के पास पहुंचे और कहने लगेअब आप ही बताओ क्या करें। पीड़ित परिवारों ने सांप के साथ विद्युत वितरण कंपनी दफ्तर के घेराव करने की चेतावनी दी है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने तत्काल विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की और नवागांव पोड़ी मोहदा नवागांव में गरीब परिवारों की बिजली काट दिए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई और उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से कहा है कि आखिर गरीब परिवारों को 20000- 30000 का बिजली बिल कैसे भेजा गया इस मामले की जांच करें और सभी परिवारों को तत्काल बिजली उपलब्ध करवाई और समस्या का निराकरण करें। तत्काल बिजली कटौती एवं बिजली बिल की समस्या का निराकरण नहीं होने पर विधायक ने पीड़ित परिवारों के साथ-साथ लेकर बिजली दफ्तर का घेराव की चेतावनी दी है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में एकल बत्ती कनेक्शन पूरी तरह मुफ्त में गरीब परिवारों कलेक्शन दिया गयाथा । लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है गरीब परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है और भारी भरकम बिजली बिल भेजा जा रहा है । विद्युत वितरण कंपनियों से उन्होंने कहा है कि इसका रास्ता निकाले ताकि गरीबों के ऊपर बिजली बिल का बोझ न पड़े और उन्हें मुफ्त में बिजली प्रदान करें । बताया जाता है कि एकल बत्ती कनेक्शन में वर्तमान सरकार के द्वारा 150 रुपए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है और ऐसी स्थिति में बिजली बिल जमा नहीं करने पर इन परिवारों को बढ़ा हुआ बिजली बिल दे दिया गया। इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी नहीं है। विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि अब रिचार्ज सिस्टम से बिजली बिल लिया जा रहा है और प्राइवेट कंपनी को इसका सीधा फायदा पहुंचाया जा रहा है। एकल बत्ती कनेक्शन वाले परिवारों को 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत होती है तो तत्काल कंपनी के द्वारा बिजली बिल दे दिया जाता है । विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस मामले में पूरी जानकारी मांगी है। यह मामला विधानसभा में भी उठाएंगे।