November 21, 2022
प्रोजेक्ट में प्रार्थना को मिला प्रथम स्थान
बिलासपुर. शा पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर की छात्रा कुमारी प्रार्थना केवट कक्षा सातवीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला और विद्यालय को गौरवान्वित किया। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय व्यक्तित्व विकास प्रतियोगिता 2022 जो कि दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरिम रायपुर में समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ , जिसमें बिलासपुर संभाग से चयनित कु प्रार्थना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक ,बी ई ओ बिल्हा आर एस राठौर, प्राचार्य बी टी आई अहर्लिश पाल , बी आर सी क्रांति सर, विद्यालय के प्रधान पाठिका सीमा चतुर्वेदी, शिक्षक साधना कटकवार ,विद्या शर्मा, श्रीकांत भगत, पुष्पा पांडे निकिता श्रीवास छात्रा को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की ।