November 28, 2025
पंजा के दम पर प्रीति झंगियानी बनीं स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की नई गेम चेंजर
प्रीति झंगियानी का जलवा — आर्म-रेसलिंग को मिला ग्लोबल पुश
मुंबई /अनिल बेदाग : आमतौर पर फ़िल्म और ग्लैमर से जुड़ी शख़्सियतों को स्पोर्ट्स की गंभीर दुनिया में कम ही देखा जाता है लेकिन प्रीति झंगियानी इस सोच को बड़ी सहजता से बदल रही हैं। FICCI TURF 2025 समिट के मंच पर जैसे ही उन्होंने कदम रखा, यह साफ़ हो गया कि प्रीति सिर्फ़ ‘एक सेलिब्रिटी’ के रूप में उपस्थित नहीं थीं, बल्कि भारतीय आर्म-रेसलिंग आंदोलन की सबसे मज़बूत आवाज़ के तौर पर वहां मौजूद थीं।
Pro Panja League की सह-संस्थापक और पीपल्स आर्म-रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्ष के रूप में, प्रीति ने हाल के वर्षों में पंजा को स्थानीय खेल की पहचान से निकालकर भारत की सबसे तेज़ी से उभरती स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
समिट में शीर्ष खेल-उद्योग नेताओं के साथ बैठकर प्रीति ने स्पष्ट किया कि उनका मिशन आर्म-रेसलिंग को सिर्फ़ लोकप्रिय खेल बनाना नहीं, बल्कि इसे संरचना, अवसर और आर्थिक सुरक्षा के साथ एक प्रोफेशनल इंडस्ट्री में बदलना है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी, संस्थान, प्रसारक और प्रायोजक — सब मिलकर एक ऐसे इकोसिस्टम का निर्माण कर सकते हैं जहां पंजा दुनिया के बड़े खेलों की कतार में शामिल हो सके।
दिलचस्प बात यह है कि यह चर्चा किसी काल्पनिक भविष्य पर नहीं, बल्कि एक ग्राउंडेड सफलता मॉडल पर आधारित है क्योंकि लीग अब सीज़न 3 के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की तैयारी में है। यानी आज का देसी पंजा, कल ग्लोबल आर्म-रेसलिंग ब्रांड बनने को तैयार खड़ा है।
FICCI के मंच पर प्रीति की उपस्थिति ने यह संदेश दृढ़ता से दिया – खेल की जड़ों को कॉरपोरेट मज़बूती, मीडिया पहुँच और स्ट्रैटेजिक सपोर्ट देने की क्षमता उन्हीं के पास है। और यही वजह है कि आज, प्रीति झंगियानी सिर्फ़ पंजा की ब्रांड एंबेसडर नहीं, बल्कि इस खेल की सबसे प्रभावशाली, सबसे रणनीतिक और सबसे प्रेरणादायक प्रतिनिधियों में से एक बन चुकी हैं।


