प्रेग्नेंट सोनम कपूर को इन तस्वीरों के लिए किया जा रहा था ट्रोल

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर छाई हुई हैं. सोनम कपूर ने कुछ ही दिनों पहले पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए गुड न्यूज़ शेयर की थी. इसके बाद एक्ट्रेस हाल ही में आनंद के साथ एक इवेंट में स्पॉट हुईं. यहां से सोनम कपूर और आनंद आहूजा की काफी सारी एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीर सामने आई थीं. हालांकि उन्हें अब इन्हीं तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.

इस कारण हो रही हैं ट्रोल

दरअसल, इवेंट की कुछ प्यारी तस्वीरें आनंद आहूज ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इस दौरान में इवेंट में जाते समय प्रेग्नेंट सोनम कपूर ने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया हुआ था. इसी कारण नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने सोनम कपूर को नसीहत देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘आनंद आहूजा सोनम कपूर प्रेग्नेंट हैं और उन्हें मास्क पहनना चाहिए. ध्यान रखिए कोविड अभी भी फैला हुआ है.’

आनंद आहूज का रिएक्शन  

इस यूजर के कमेंट पर आनंद आहूजा ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘हां उसने पहना था! सिर्फ एंट्री के दौरान ही वो बिना मास्क दिखाई दी थीं और फिर अंदर जाकर उन्होंने मास्क लगा लिया था.’ आनंद आहूजा ने अपने इस रिप्लाई के बाद हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया. सोशल मीडिया पर आनंद आहूजा का ये रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

सोनम कपूर का लुक

बता दें कि सोनम कपूर इन इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी थीं. ब्लू सूट और व्हाइट टी शर्ट में सोनम कपूर पहली बार पब्लिक प्लेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं. सोनम कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई साथ ही साथ उनके प्रेग्नेंसी ग्लो के भी खूब चर्चे हुए.

शुरुआती तीन महीने रहे मुश्किल

अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए सोनम ने हाल ही में वोग को बताया कि पहले तीन महीने काफी मुश्किल भरे रहे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान अपने खान-पान और डाइट का खूब ख्याल रख रही हैं.

ऐसे किया प्रेग्नेंसी का ऐलान 

फैंस को गुड न्यूज़ देने के लिए सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर सोनम कपूर लेटी हुई कैमरे की तरफ देखती नजर आ रही हैं और उन्होंने अपना हाथ पेट रखा हुआ है. दूसरी और तीसरी तस्वीर में वह अपने पति आनंद आहूजा के गोद में लेटी हुई हैं और ये कपल काफी खुश नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपने फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है, ‘चार हाथ, आपको सबसे अच्छी तरह से उठाने के लिए हैं. दो दिल, वह आपके साथ, हर कदम पर एक सुर में होगा. एक परिवार, जो आपको प्यार और समर्थन से सराबोर कर देगा. हम आपका स्वागत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!