March 28, 2025
चैत्र नवरात्रि की तैयारी पूर्ण, मां महामाया मंदिर में विशेष आयोजन
बिलासपुर। इस बार चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से श्री मां महामाया मंदिर में विशेष पूजा और आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। यह नवरात्रि आठ दिन की होगी, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान और मनोरंजन की गतिविधियां शामिल रहेंगी।
घट स्थापना 30 मार्च को
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से होगी। इस दिन प्रातः 11:38 से 12:24 बजे तक घट स्थापना की जाएगी, जो मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा खास तौर पर तैयार की गई है।
हवन और पूर्णाहुति 5 अप्रैल को
इस दिन शनिवार, 5 अप्रैल को संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक हवन एवं पूर्णाहुति का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 6 अप्रैल को महानवमी और कन्या भोज के साथ नवरात्रि पर्व का विधिवत समापन होगा।
आस्था और विश्वास का यह पर्व भक्तों और पर्यटकों के लिए न केवल धार्मिक अवसर होगा, बल्कि मेले और सर्कस जैसे मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।