December 3, 2024

सिंधी क्रिकेट प्रीमियर लीग के तीसरे दिन शामिल हुए बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व पदाधिकारी गण

बिलासपुर. सिंधी प्रीमियर लीग 2021 के तीसरे दिन मे अतिथियों के रूप में हुआ प्रमुख पत्रकारों एवं बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का आगमन दिनांक 21 दिसंबर को रेलवे सेरसा मैदान में चल रहे सिंधी प्रीमियर लीग 2021 का तीसरा दिन संपन्न हुआ। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी एवं मंच का संचालन कर रहे सचिव नीरज जग्यासी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में  बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष  वीरेंद्र गेहवाई, उपाध्यक्ष विनीत चौहान, कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, सह सचिव भूपेश ओझा, सत्य पथ इंडिया से लता गुप्ता ,पत्रिका समाचार समूह से सिटी चीफ जयंत कुमार , मार्केटिंग हेड विनीत ,दिलीप जगवानी,विजय दूसेजा, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, मंत्री अनिल एल वाधवानी, बी एन आई के रीजनल डायरेक्टर किरण पाल चावला, कैरियर पॉइंट स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंह चावला उपस्थित थे।

सिंधी सेंटर पंचायत में युवा विंग के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत करने में सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं युवा विंग के सुरेश सिदारा शंकर मनचंदा दयानंद तीर्थनी विनोद लालचंदानी मुकेश विधानी दिलीप दया लानी कमल कलवानी विजय छुगानी गोविंद तोलवानी मनोज उबरानी अमित निभानी अविजीत अहूजा रवि प्रीत वाणी नितेश रामानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।सिंधी प्रीमियर लीग के तीसरे दिन कुल 2 मैच खेले गएlपहला मैच टारगेट इलेवन एवं फ्रेंड्स 11 के मध्य खेला गया। जिसमें टारगेट इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 169 रन का विशाल लक्ष्य फ्रेंड्स 11 के सामने रखा। जिसे फ्रेंड्स 11 बनाने में पूर्ण रूप से नाकामयाब रही एवं लंबे रनों के अंतराल से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।मैच के मैन ऑफ द मैच बंटी जेसवानी रहे जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजय दिलाई उन्हें मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया।दूसरा मैच ओम इलेवन एवं फिनिशर 11 के मध्य खेला गया। जिसमें फिनिशर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं ओम 11 को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कियाlओम इलेवन ने 10 ओवरों को खेल कर 92 रन एकत्रित किए।एवं फिनिशर 11 के सामने 93 रनों का लक्ष्य रखा।फर्नीचर 11 पहले 4 ओवरों में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए लय में नजर आ रही थी और मैच दोनों पालों में बराबर गिरता नजर आ रहा था। परंतु ओम इलेवन ने अपने दबाव पर नियंत्रण रखते हुए अच्छी गेंदबाजी करके फिनिशर्स 11 को लक्ष्य तक पहुंचने से रोका एवं आखिरी ओवर में उन्हें 21 रन की आवश्यकता थी जिसे फिनिशर्स 11 बनाने में पूर्ण रुप से असमर्थ रही। एवं ओम इलेवन विजय टीम घोषित हुई।इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजू चंदानी रहे जिन्होंने 35 रन के योगदान से अपनी टीम ओम 11 को विजय दिलवाईl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब गोल्ड एवं लीओ क्लब और आनंद पब्लिक स्कूल का ड्राईंग प्रतियोगिता
Next post क्रिसमस पर सांता नहीं, राम और कृष्ण बनाये अपने संतानों को : तामेश तिवारी
error: Content is protected !!