January 21, 2023
VIDEO-प्रेसवार्ता : छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ को देखने दर्शकों की उमड़ी भीड़
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. पॉपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ले चलहुं अपन दुवारी राज्य के अलग-अलग सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फिल्म छइयां भुइंया के बाद यह दूसरी लोकप्रिय फिल्म है। इस फिल्म में आधुनिक कैमरों का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म की रीमेक भी बनने की संभावना है। फिल्मसिटी और टेली विजन में काम करने वाले अलग-अलग कलाकारों ने एक संगठन बनाकर काम किया और फिल्म की निर्माण किया है। घर परिवार समस्तजनों के देखने योग्य फिल्म की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। अन्य फिल्म निर्माण कंपनियों ने भी फिल्म की सराहना की है। फिल्म को कम समय में तैयार किया गया है। इसकी शूटिंग सिद्ध बाबा कसडोल में की गई है।
फिल्म के कलाकारों ने बताया कि आर्मी में नौकरी पाने के लिए सुबह-सुबह दौड़ और अभ्यास को आज तक किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म में नहीं दर्शाया गया है। समाज में बौनी सोच रखने वालों के लिए भी इस फिल्म से सीख देने की कोशिश की गई है। बिलासपुर के 36 मॉल सहित राज्य के 31 सेंटर्स में फिल्म को प्रदर्शित किया जा रहा है। दर्शकों में फिल्म के प्रति काफी रूझान देखने को मिल रहा है। पॉपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म के लेखक कौस्टन साहू और डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह हैं। कलाकारों ने बताया कि फिल्म बहुत ही रोमांटिक है। फिल्म के कलाकारों ने जी तोड़कर मेहनत करके इसका निर्माण में अपनी सहभागिता निभाई है। फिल्म के निर्माण में कहीं कोई कमी न आये इसके लिए आधुनिक कैमरे का उपयोग किया गया है। देश प्रेम के साथ साथ इमोशन व कॉमेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है।