September 14, 2024

साइबर अपराध को रोकना आज के दौर में सबसे बड़ी चुनौती- सपना सराफ

बिलासपुर। जनहित में काम करने वाली संस्था सपना एनजीओ की संचालित सपना सराफ के कुशल नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस के साथ होली नर्सरी स्कूल राजकिशोर नगर में साइबर की पाठशाला आयोजित किया गया.

इस अवसर पर सपना सराफ ने कहा कि आज के दौर में साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती है। ठगी करने वाले लोग विदेश में भी रहकर ऑन लाइन फ्राड कर रहे हैं। जागरुकता के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। बिलासपुर पुलिस और सपना एनजीओ ठगी के अपराध रोकने के लिए हर संभव रोकने प्रयास कर रही है। इस अपराध को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेतना साइबर अपराध कार्यक्रम पुरे शहर में चलाया जा रहा है.

इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी यातायात  नीरज चंद्राकर , संजय साहू  डीएसपी यातायात सब इंस्पेक्टर ट्रेफिक उमाशंकर पान्डे,  सिद्धार्थ बघेल  सि एस पी सरकंडा   तोप सिंह नवरंग  टी आई उपस्थित होकर बच्चों को साइबर की पाठशाला के तहत होने वाले फ्राड के बारे में समझाया उसके पश्चात एक पेड़ मां के नाम पर फलदार पेड़ लगाया गया . सभी सम्मानित अतिथियों का एन जी ओ द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में होली नर्सरी स्कूल के प्रिंसिपल,शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे एवं एन जी ओ सपना महिला समिति से ए के कंठ, कुनाल केडिया,चंद्र किशोर प्रसाद, उपमा अग्रवाल, जिग्यासा सराफ,गीता दुबे, अंजली केवट,तापस अधिकारी, तरनजीत कुमार तरनजीत कुमार,सुदिप दुबे, सात्विक सराफ सभी सदस्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नेपाल में भूस्खलन… नदी में बह गए दो यात्री बस
Next post कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं
error: Content is protected !!