July 25, 2025
प्राइमरी स्कूल की छत गिरी, 6 बच्चों की मौत, 29 घायल
झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से छह बच्चों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। यह घटना जिले के मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलोदी सरकारी स्कूल में उस समय हुई जब बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे।
पुलिस को सुबह करीब 7:45 बजे सूचना दी गई। झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चार बच्चों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हो गए हैं। दस बच्चों को झालावाड़ रेफर किया गया है, जिनमें से तीन से चार की हालत गंभीर है।” पुलिस ने कहा कि बच्चों को शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकाला गया। वहीं, मृतकों की संख्या 6 व घायलों की संख्या 29 बताई जा रही है।