प्रधानमंत्री मोदी ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

 

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और संकटमोचन हनुमान की कृपा से सभी के जीवन में सुख-शांति की कामना की।

हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा के मद्देनजर जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने इलाके में शोभायात्रा निकालने की घोषणा की है, जिससे सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की इकाइयों और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त कर्मियों को जहांगीरपुरी के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘किसी को भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

इस मौके पर दिल्ली पुलिस ने शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की बात की है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अधिकारी ने कहा कि इलाके में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!