April 27, 2023
प्राचार्या नीरजा श्रीवास्तव ने कमिश्नर अलंग को भेंट की वार्षिक पत्रिका चेतना
बिलासपुर. शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेंदरी की प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों के अंदर बहुत सारी प्रतिभाएं सशक्त अंतर्मन की चेतना में समाहित रह जाती हैं . उचित मंच, प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन ना मिलने पर बहुमुखी प्रतिभायें दम तोड़ देती हैं . मैंने ऐसी ही कोपलों को “चेतना” रूपी मंच देकर उन्हें पल्लवित करने का प्रयास किया है . ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की परिकल्पना जो अंतः पटल पर बरसों से छटपटा रही थी उसे मूर्त रूप देकर “चेतना रूपी पत्रिका” में प्रकाशित करके सम्मान सहित गर्वित होने का मौका दिया है . हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा .
इसी कड़ी में प्राचार्य श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव ने बिलासपुर कमिश्नर डॉ संजय अलग (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) से सौजन्य भेंट करते हुए विद्यालय की “वार्षिक पत्रिका चेतना” भेंट की पत्रिका के प्रकाशन के लिए कमिश्नर बिलासपुर द्वारा बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की .