टूट गया Prithvi Shaw के T20 World Cup 2021 खेलने का सपना, इस स्टार प्लेयर ने काटा पत्ता!
नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए 8 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान किया गया, लेकिन न तो 15 सदस्यीय स्क्वाड और न ही स्टैंडबाय प्लेयर्स की लिस्ट में कहीं युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का नाम नजर आया.
केएल राहुल ने काटा पृथ्वी शॉ का पत्ता?
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम पहले से ही तय माना जा रहा था, और आखिरकार वैसा ही हुआ. असल जद्दोजहद उनके ओपनिंग पार्टनर को लेकर थी जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) ने बाजी मार ली.
कोहली भी कर सकते हैं ओपनिंग
जरूरत पड़ने पर विराट कोहली (Virat Kohli) भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जैसा कि भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड (England) के खिलाफ टी-20 सीरीज में उन्होंने किया था. अब तीन स्टार ओपनर के होते हुए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह नहीं बनती.
पृथ्वी डेब्यू मैच में ‘गोल्डन डक’
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी-20 सीरीज में सिर्फ एक मैच खेल पाए थे जिसमें ओपनिंग करते हुए वो गोल्डन डक (Golden Duck) के शिकार हो गए थे. ऐसे में यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की उनकी उम्मीदों को पहले ही बड़ा झटका लग गया था.
केएल राहुल को कहीं ज्यादा तजुर्बा
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के 49 मैचों में 1,557 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 14 अर्धशतक के साथ उनका स्ट्राइक रेट 142.19 और औसत 39.92 रहा. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अब तक सिर्फ एक ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं. तजुर्बे के हिसाब से वो राहुल रिप्लेस नहीं कर पाए.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.