May 12, 2025
प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति ने कुंज वृद्ध आश्रम में 40 माताओं को किया फल वितरण
बिलासपुर. प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में 40 माताओं का फल मिठाई एवं वस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व योग आयोग के डायरेक्टर रविंद्र सिंह उपस्थित थे प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई रंजीत खनूजा शिवा मुदलियार शिवा मिश्रा एवं संरक्षक विजय दुबे अध्यक्ष आकाश दुबे नवीन चंद्र राज सोनी, रिया डोंगरे उपस्थित रहें.