July 25, 2022
समस्या – आश्वासन – समाधान : सर्वमंगला विहार कॉलोनी में पुनः नाव चलाने की स्थिति, विधायक ने दिया था आश्वाशन, स्थिति जस की तस
बिलासपुर. 10 जुलाई रविवार को, नर्मदा नगर मे जन समस्या निवारण शिविर “रूबरू”मिशन के तहत लगाया गया था, इसमें सर्व मंगला विहार कॉलोनी के प्रतिनिधि भी अपनी समस्या के निदान हेतु आवेदन दिए थे, आवेदन को देखने के पश्चात नगर विधायक शैलेश पाण्डे ने व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया था। कॉलोनीवासियों को उम्मीद थी कि विधायक द्वारा दिया गया आश्वासन निश्चित ही धरातल में दिखाई देगा, तथा वर्षो से चली आ रही पानी निकासी के साथ ही साथ अन्य समस्याओं का भी निपटारा सही समय पर हो जायेगा। परंतु अभी तो हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं , पिछले साल की तरह इस वर्ष भी नाव चलाने लायक पानी भरा हुआ है, निचले भाग के 08,10 घरों के अंदर पानी घुस रहा है, घरों के बाहर गंदा तालाब नजर आ रहा है, सड़क का कहीं पता ही नहीं लग रहा।
विगत मई महीने मे नगर निगम द्वारा मंगला मे जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया था, उसमे भी कॉलोनी वासियों ने पानी निकासी एवं अन्य समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन पत्र दिया था, इस पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा आश्वासन भी दिया गया था।
परंतु , बार_बार आश्वासन मिलने के बाद भी किसी तरह के कार्य प्रारंभ होने की संभावना नजर नहीं आ रही। कॉलोनी की सड़क में पानी भर गया है, कॉलोनी के प्रस्तावित गार्डन मे चारों तरफ गंदे पानी, काई, झाड़, झंखाड़, का जमावड़ा हो गया है, जिससे मच्छरों एवं अन्य कीड़े_मकोड़े भी बढ़ रहे हैं और नाना प्रकार की बीमारियां,महामारियों फैलने की आशंका बनी हुई है। अगर एक _दो दिनऔर इसी तरह की वर्षा होती है तो, पिछले साल जैसे ही कुछ घरों के रहवासियों को पलायन करना पड़ेगा।कॉलोनाइजर या प्रशासन की जिस तरह उदासीनता दिख रही है, उससे लगता नही कि कोई भी इस समस्या के प्रति गंभीर है। ज्ञात हो कि, इस कॉलोनी में साई प्रभा अपार्टमेंट के 48 फ्लैट्स को मिलाकर लगभग 80_,85 घर प्रस्तावित हैं, वर्तमान मे 40,_45 घर मिलाकर लगभग 250 लोग निवासरत हैं।