आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही

बिलासपुर. विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त महादेव कावरे सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग द्वारा दिनांक29/10/23को बिल्हा वृत्त केग्राम नागारादिह, सारधा मेंअवैध मदिरा विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।
1)कायम प्रकरण- 04
2)जप्तसामाग्री – 512 लीटर महुआ मदिरा एवं 880किलोग्राम लाहान
3)गिरफ्तारआरोपी- 04
4 अजमानतीय प्रकरण-03
(1)विजय उपाध्याय पिता देवप्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम सारधा थाना चकरभाठा से220लीटर महुआ शराब
2.संतोष बंजारे पिता सगुन बंजारे निवासी नागरादिह से07लीटर महुआशराब*शराबजब्त किए जाकर आब अधि की धारा34(1)क,34(2),59क के तहत अपराध पंजीबद्ध करआरोपी को जेल निरुद्ध किया
4. अज्ञात प्रकरणों में ग्राम नागरडीह थाना चकरभाठामें 285लीटर महुआ शराब एव 690किलोग्राम महुआ लाहान जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचनामें लिया
5.जमानतीय प्रकरण-02
1. रोहित बंजारे पिता हरप्रसाद बंजारे निवासी नगारादिह थाना चकरभाठा से150किलोग्राम महुआ लाहान जब्त करआब अधि. की धारा 34(1)च का प्रकरण दर्ज किया।
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला ,दिनेश ध्रुव एवं मुख्य आरक्षक जनकराम भगत,आरक्षक सुभाषचन्द्र तिवारी प्रकाश ठाकुर जयशंकरकमलेश,अनिल पाण्डे, साथ रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!