विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर डी पी विप्र विधि महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया

बिलासपुर.विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर डीपी विप्र विधि माहाविद्यालय बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शिक्षा का अलख जगाने के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के स्वयं सेवक एवं स्वयं  सेविकाओं द्वारा अशोक नगर के विभिन्न मोहल्ले में भ्रमण किया गया एवं जागरूकता के बारे में बताया गया।अनेक जगहों पर साफ सफाई साफ सफाई किया गया, जिसके  पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में पहुंच कर ग्राउंड, पार्किंग  और गार्डन का साफ सफाई किया गया।एनएसएस में जुड़े नए बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में सीनियर स्वयंसेवको के द्वारा  बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक मंच है जिसके माध्यम से स्वयंसेवक एवं सेविकाओं अपना स्वयं का विकास कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं । इस अवसर पर संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एबी सोनी ने साक्षरता एवं स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहां की आज महिलाओं का साक्षर होना समाज के लिए ज्यादा आवश्यक है क्योंकि एक महिला ना केवल स्वयं साक्षर होती है बल्कि समस्त सदस्यों को भी साक्षर करती है। श्री सोनी ने स्वच्छता के महत्व  पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी।  इस कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज दुबे, महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अनीता टंडन,  सीनियर स्वयंसेवक  अखिलेश साहू, जसवंत  कुर्रे, सुमित,अनिल, अंशुमन, राहुल, सतीश, पंकज मरावी,ओम, मनीषा,किशन,राहुल, विजय, किसलय,साहेब खांडे, शिशांक, अवनीश पांडे, अमन, संध्या साहू,अंजू बघेल, प्रियंका, खुशबू मलिक आदि स्वयंसेवक एवं सेविकाओं मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!