PUBG और Free Fire खेलने में आएगा और मजा, Black Shark 4 और 4 Pro गेमिंग फोन Launch


बीजिंग. PUBG Mobile और Free Fire खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर आ गई है. अब इन पॉपुलर मोबाइल गेम्स को खेलने में और मजा आने वाला है. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने अब गेमिंग फोन्स पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने Black Shark 4 और Black Shark 4 Pro लॉन्च कर दिए हैं.

Black Shark 4 की कीमत (Price of Black Shark 4)
न्यूज पोर्टल गिजबॉट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक शार्क 4 का 6GB+ 128GB वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 2,499 युआन (लगभग 27,000 रुपये) होगी, जबकि 8GB+ 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,699 युआन (लगभग 29,917 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा 12GB+ 128GB और 12GB+ 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 2,999 युआन (लगभग 33,246 रुपये) निर्धारित की गई है.

दूसरी ओर 8GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आने वाले प्रो मॉडल के लिए ग्राहकों को 3,999 युआन (लगभग 44,300 रुपये), 12GB+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 4,499 युआन (लगभग 49,800 रुपये) खर्च करने होंगे. वहीं हाई-एंड मॉडल 16GB+ 512GB मॉडल 5,299 युआन में उपलब्ध होगा.

कमाल का है प्रोसेसर भी
Black Shark 4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 एसओसी द्वारा संचालित है, जबकि Pro मॉडल में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलता है. ब्लैक शार्क 4 प्रो में 64 मेगापिक्सल प्राइम कैमरा दिया गया है, जबकि ब्लैक शार्क 4 में 48 मेगापिक्सल का प्राइम कैमरा है. आगे की तरफ इन दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है.

दोनों ही फोन 6.67-इंच ई4 AMOLED डिस्प्ले के साथ सैमसंग-एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन और 144 हॉर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं. दोनों फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है.

वीवो ने भी लॉन्च किया नया फोन
शाओमी चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने भी अपना एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बताते चलें कि भारत में वीवो के 60 सीरीज के स्मार्टफोन्स हमेशा से ही काफी पॉपुलर रहे हैं. चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने गुरुवार को भारत सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी फ्लैगशिप X-60 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन का अनावरण किया.

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!