PUBG Mobile India: Launch Date से लेकर New Features तक, ये नए अपडेट्स आपके लिए जानना जरूरी


नई दिल्ली. PUBG Mobile India के रीलॉन्च ( PUBG Relaunch) की बातें पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है. पबजी भारत में वापसी (PUBG Return to India) के लिए पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहा है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात कही जा रही है कि पबजी बहुत जल्द रीलॉन्च होगा. लेकिन अभी भी इसके रीलॉन्च को लेकर तस्वीर साफ नजर नहीं आ रही है. आइए बताते हैं क्या है पबजी के वापसी पर अपडेट और क्या नए अपडेट्स आप इस गेम में देख पाएंगे…

पबजी का लॉन्च डेट (Launch date of PUBG India)
पिछले कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोरियन टेक कंपनी Krafton ने भारत में PUBG Relaunch की घोषणा कर दी है. खुद कंपनी ने भी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भारत में वापसी का ऐलान (PUBG Corporation announced their return in India ) किया था. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पबजी दिवाली के आसपास लॉन्च हो सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. PUBG Mobile India ने अपने नए वेबसाइट में भी वापसी का जिक्र किया है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि (PUBG relaucn official announcement) नहीं की है.

क्या होंगे अपडेट (Update on PUBG)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG में नए अपडेट्स (PUBG Updates) होंगे. PUBG Mobile India के नए वर्जन में  Green Blood stain Effect फीचर होने की बात कही गई है. बताते चलें कि कोरिया में खेले जाने वाले PUBG में ये फीचर पहले से ही मौजूद है. इसके अलावा भारत में रीलॉन्च होने वाले गेम में आयु सीमा (Age limit) के हिसाब से समय फिक्स किया जाएगा. यानी छोटे बच्चों (underage player) की सेहत को ध्यान रखकर नया अपडेट तैयार किया गया है.

कंपनी भारत में करेगी 100 मिलियन डॉलर का निवेश
पबजी चलाने वाली कंपनी Krafton ने साफ कर दिया है कि वो भारत में लंबे समय तक रहने (PUBG for a sustainable future ) के लिए ही वापसी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश (PUBG to invest 100 Million USD) करने की भी घोषणा की है.

भारत में PUBG  रीलॉन्च की तैयारी पूरी (PUBG India relaunch plan)
बताते चलें कि कंपनी ने भारत में पबजी के रीलॉन्च (PUBG relaunch) की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. कंपनी ने हाल ही में एक भारतीय कंपनी का पंजीकरण (PUBG Indian company registered) करवाया है. इसके अलावा पबजी का नया वेबसाइट (New PUBG Indian Website) भी तैयार हो चुका है. अपने गेम प्रेमियों के लिए पबजी ने यूट्यूब में एक टीजर (PUBG YouTube teaser) भी लॉन्च किया है. इसके अलावा फेसबुक और ट्वीटर पर पबजी पेज (PUBG Facebook page and PUBG Twitter Page) भी तैयार किए गए हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!