PUBG Mobile Latest Update 2021: भारत में Relaunch को लेकर बढ़ी उम्मीदें, फटाफट पढ़ें खबर


नई दिल्ली. देश में पबजी मोबाइल (PUBG Mobile Latest Update 2021) के रीलॉन्च का सभी गेम प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भले अभी भी केंद्र सरकार ने पबजी के रीलॉन्च (PUBG Relaunch) को लेकर हरी झंड़ी नहीं दी है. लेकिन पबजी इंडिया की पैरंट कंपनी Krafton की ओर से आ रही खबरें लोगों में उम्मीद जगा रही है. आइए बताते हैं क्या है देश में पबजी रीलॉन्च को लेकर ताजा खबर…

पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile India) के लिए एक भारतीय को कंट्री हेड नियुक्त किया है. जानकारी के अनुसार पबजी इंडिया की पैरंट कंपनी Krafton ने इंडिया के लिए नए कंट्री मैनेजर के रूप में अनीश अरविंद की नियुक्ति की है. गेम ऐप बैन होने के बावजूद पबजी द्वारा भारत में एक लोकर कंपनी बनाने और अब कंट्री मैनेजर की नियुक्ति ने पबजी गेम लवर्स के बीच उम्मीदें बढ़ा दी है.

स्प्रिंग स्प्लिट के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेंशन

इस बीच खबर ये भी है कि PUBG मोबाइल क्लब ओपन 2021 स्प्रिंग स्प्लिट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2021 से शुरू हो गए हैं और 24 जनवरी 2021 को बंद हो जाएंगे. बताते चलें कि पिछले साल PUBG मोबाइल में कई इवेंट हुए, जिसमें कई टीमें शामिल हुईं थी. अब इन टॉप 16 में 21 जनवरी से 24 जनवरी 2021 के बीच पीएमजीसी फाइनल (PMGC finals) में मुकाबला होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2021 में, विशिष्ट क्षेत्रों (specific regions) के लिए 7 और प्रो लीग होंगे. भविष्य में जिन नए क्षेत्रों में भी PUBG प्रो लीग का आयोजन किया जाएगा उनमें स्वतंत्र राज्यों, राष्ट्र क्षेत्र, तुर्की, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और ब्राजील के राष्ट्रमंडल शामिल हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!