April 17, 2022
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, देर रात तक थिरकते रहे लोग
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति ने सुंदर काण्ड का पाठ कराया। भव्य आरती पूजा के बाद भजन कीर्तन आयोजन किया गया। इस दौरान देर रात तक नाच गाकर धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। जूना बिलासपुर साव धर्मशाला के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर का रंग रोगन सजाया गया था। सुबह से ही भक्त मंदिर में पूजा अर्चना करने आते रहे। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का इस मंदिर से खास लगाव है। समिति द्वारा शाम को आरती पूजा के बाद सुंदर काण्ड का आयोजन कराया गया। प्रसाद के रूप में भव्य भंडार की भी व्यवस्था की गई। पूजा अर्चना के बाद देर रात तक भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ। लोग इस उत्सव में पूरी आस्था के साथ भाग लिए।
भजन कीर्तन में नाच गाकर समिति के पदाधिकारियों ने हनुमान जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समिति के हेमंत सिंह परिहार, सचिन अग्रवाल, मनीष यादव, सुभाष अग्रवाल, अमन सिंह ठाकुर, आदित्य मिश्रा, नितिन परिहार, सोम परिहार, जीवेश परिहार, तुलसी नामदेव, ईशा सोनी, त्रिवेणी श्रीवास, सोमेश श्रीवास, नरेंद्र निषाद, दीपेंद्र वैष्णव सहित भारी संख्या में मोहल्ला वासी शामिल हुए।