April 27, 2021
सार्वजनिक दुर्गा उत्सव ने धूमधाम से मनाया हनुमान जयंती के पर्व
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. जूना बिलासपुर साव धर्म शाला के पास हनुमान मंदिर में सार्वजनिक दुर्गा उत्सव के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर हनुमानजी की जयंती मनाई। इस अवसर पर भक्तों ने महामारी रोकने विनती भी की। मालूम हो कि कोरोना काल मे लॉक डाउन लगा दिया गया हैं। इससे पूर्व भी सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बंद के दौरान हनुमान जयंती के पर्व मनाया था। वर्ष 2021में भी समिति ने हनुमान मंदिर की साफ सफाई की औऱ रंग रोगन कर आकर्षक सजावट कर पूजा अर्चना की। सुबह से ही भक्तों का आना जाना लगा रहा। सभी ने महामारी की रोकथाम के लिए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के हेमंत परिहार,सचिन अग्रवाल, मनीष यादव, अमन सिंह ठाकुर, सोम परिहार, नितिन परिहार, जीवेश परिहार, तुलसी नामदेव, केशव परिहार आदि उपस्थित थे।