सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का जन संगठनों किया विरोध
बिलासपुर. अंबेडकर चौक पर सर्व दलीय एवं जन संगठनों के संयुक्त मंच के तत्वाधान में सरदार जसबीर सिंह और रवि बनर्जी की अध्यक्षता में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
सर्व दलीय एवं जन संघटनों के आवाहन पर सभी धर्मों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ- साथ भारी संख्या में आम जन ने उपस्थित होकर सोनम वांगचुक जैसे एक महान चिंतक ,अभियंता, शिक्षा सुधारक को एक अपराधी की तरह गिरफ्तार करने का कृत्य घोर आपत्तिजनक निंदनीय एवं शर्मसार है सरकार के इस दमनकारी कृत्य की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस से कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव जी, श्री अभय नारायण राय , प्रमोद नायक , तरु तिवारी , नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप , पार्षद रामा बघेल ,ओम कश्यप , एड. सलीम काज़ी, कंवलजीत सिंह चावला , जमात ए इस्लामी हिंद से वाहिद सिद्दीकी , पास्टर अनिश्चरण , गुरु घासीदास सेवादार संघ से श्री लखन सुबोध , अजय अनंत , एमडी सतनाम , सर्व दलीय मंच के संयोजक रवि बनर्जी , कामरेड नंद कश्यप , कामरेड चट्टोपाध्याय , कामरेड पवन शर्मा जी , शिक्षाविद किरणपाल सिंह चावला एवं आयोजक सरदार जसबीर सिंह चावला ,
आम आदमी पार्टी से अरविंद पांडे, इरफ़ान सिद्दीकी , मो. आदिल खान , प्रथमेश सविता, नीलोत्पल शुक्ला , गुलाम गौस, हसन अली, असीम तिवारी ,
पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव , पूर्व पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल उपस्थित थे l