July 16, 2021
शा.पूर्व माध्यमिक शाला अमरुवा मे जनभागीदारी समिति की बैठक हुई, पौधारोपण भी किया गया
चांपा. समीपस्थ ग्राम पंचायत अमरुवा मे शा. पूर्व माध्यमिक शाला के नए प्रधान पाठक सुरेश पाण्डेय के प्रभार लेने पश्चात सरपंच रोशन लाल बरेठ एवं उप सरपंच श्रीमती धनेश्वरी मन्नेवार की विशेष उपस्थिति मे जनभागीदारी समिति की बैठक हुई । इसके साथ ही शाला परिसर मे पौधारोपण भी किया गया । जनभागीदारी की इस प्रथम बैठक मे शाला भवन मरम्मत , विद्यार्थियों को गणवेश , पुस्तक वितरण तथा शाला के आय व्यय आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर सहायक शिक्षक दिगंबर सिंह मरकाम श्रीमती रजनी डहरिया तथा सी ए सी सुरेश कुमार देवांगन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ग्राम पचोरी मे पदस्थ शिक्षक सुरेश पाण्डेय को शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति प्रदान करते हुए ग्राम अमरुवा के पूर्व माध्यमिक शाला का प्रधान पाठक नियुक्त किया गया है।