असंभव कुछ भी नहीं का प्रकाशन सार्थकता की सिध्दि : डॉ.पाठक

 

बिलासपुर. 12 जुलाई की दोपहर गरिमामय विमोचन एवं सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त)पूर्व अध्यक्ष एवं थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक जी ने कहा-बुक्स क्लिनिक एवं साहित्यग्राम प्रकाशन द्वारा प्रकाशित गुड्डु कुमार राणा द्वारा लिखित आत्मकथात्मक कृति अतिसामान्य व्यक्ति के उम्मीद की किरणों से आलोकित होने के कारण नयी पीढ़ी की उलझनों में सुलझन बनकर प्रकाश स्तंभ प्रमाणित होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री राणा की यह पुस्तक शून्य ऐ क्षितिज की ओर प्रस्थान करने का केंद्र बिंदु प्रमाणित हुआ है।
विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार केशव शुक्ला ने कहा-श्री राणा ने समस्याओं के पीछे अवसरों को पहचाना और आगे बढ़े।यह पुस्तक युवाओं को पथ दिखाएगी।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अमृतलाल पाठक जी नही कहा-हर इंसान के जीवन में संघर्ष होता है।उन्होंने अपने और राणा के जीवन संघर्षों का एक संक्षिप्त तुलनात्मक विवेचन भी किया।
आरंभ में बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन के डॉयरेक्टर हितेश सिंह बिसेन ने स्वागत भाषण दिया।समस्त कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदी परिषद नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ शैक्षिक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. संगीता बनाफर ने किया।
इस अवसर पर डॉ.राघवेंद्र दुबे,डॉ.ए. के.यदु,अशरफी लाल सोनी,अंजनी कुमार तिवारी सुधाकर आदि ने भी विचार व्यक्त किया।आरंभ में गुड्डु कुमार राणा ने अपने जीवन के संघर्षों पर प्रकाश डाला।उनके मित्र जो उनके साथ आये थे शंकर वर्मा (गिरिडीह) ने भी अपने विचार व्यक्त किये।उनके साथ आये मित्रों में अनूप कुमार स्वर्णकार (गिरिडीह),नरेश कुमार (राजस्थान),सप्तम साहू (छत्तीसगढ़)उपस्थित रहे। अंत में आभार डॉ.यदु ने व्यक्त किया।
बुक्स क्लिनिक पब्लिकेशन कुदूदण्ड स्थित कार्यालय में हुए इस समारोह में इस उपस्थित नगर के प्रमुख साहित्यकारों में वरिष्ठ कवि विजय तिवारी, डॉ.राघवेंद्र दुबे, शत्रुघन जैसवानी,शीतल प्रसाद पाटनवार,राम निहोरा राजपूत,राजेश सेवतकर साहित्यग्राम प्रकाशन की डॉयरेक्टर श्रीमती ऋचा सिंह,दिव्या सिंगरौल रजनी विश्वकर्मा ,जिया तुमनिया,राजेश बंजारे,लव थवाईत,आयुष सिंह ठाकुर,आशीष धुरी,पूर्णिमा श्रीवास पल्लवी पांडेय चंद्रप्रकाश लहरे आदि गण मान्य नागरिक मौजूद रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!