Puducherry Assembly Election 2021: चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, पुडुचेरी में किए गए ये बदलाव


नई दिल्ली. पुडुचेरी विधान सभा चुनाव (Puducherry Assembly Election 2021) से एक महीने पहले कांग्रेस (Congress) ने स्टेट पार्टी यूनिट में बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति की है. पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

स्टेट यूनिट में हुए ये बदलाव
चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आदेश पर हुई इस फेरबदल को काफी अहम माना जा रहा है. वेणुगोपाल के बयान के मुताबिक, वी अरुमुगम और नीला गंगाधरन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि एवी सुब्रमण्यम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं. इसके साथ ही एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 7 उपाध्यक्ष, 20 महासचिव और कई अन्य अधिकारियों और कार्यकारी समिति के सदस्यों की नियुक्ति की गई है.

पुडुचेरी में 1 चरण में होगा चुनाव
पुडुचेरी (Puducherry Assembly Election 2021 Date) की 30 विधान सभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. 2 मई को रिजल्ट आएगा. इसके अलावा पुडुचेरी में एक उम्मीदवार की चुनावी खर्च सीमा 22 लाख रुपये तय की गई है. हालांकि अन्य राज्यों की तरह यहां वोटिंग सेंटर की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!