Puducherry में लगेगा President Rule, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसी सप्ताह विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी ने इस्तीफा दे दिया था और केंद्र शासित प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार गिर गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधानसभा होगी भंग
बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को बताया कि पुडुचेरी (Puducherry) में सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायकों के पार्टी से अलग होने के बाद नारायणसामी नीत सरकार ने इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने के बाद किसी ने भी सरकार गठन का दावा पेश नहीं किया. इसके बाद उपराज्यपाल ने पुडुचेरी में विधानसभा भंग करने की सिफारिश की. जावड़ेकर ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजरी दे दी. इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद विधानसभा भंग हो जायेगी. उन्होंने बताया कि पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा आने वाले दिनों में होने की उम्मीद है और इसके बाद आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी.

बीजेपी की सरकार आने पर पुडुचेरी के वजूद पर खतरा: नारायणसामी
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को बीजेपी (BJP), एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक गठबंधन को समर्थन नहीं देना चाहिए क्योंकि इन दलों को, संघ शासित प्रदेश का तमिलनाडु में विलय करने में कोई हिचक नहीं होगी. नारायणसामी ने यहां एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘बीजेपी ने एआईएनआरसी और अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर मेरी सरकार को अलोकतांत्रिक और अनैतिक तरीके से साजिश कर के गिराया.’ उन्होंने कहा, ‘जून 2016 में मेरी सरकार बनने के पहले ही केंद्र सरकार ने मई में पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पुडुचेरी का उप राज्यपाल बना दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘इससे यह स्पष्ट रूप से सिद्ध होता है कि राजग ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश रची थी.’ कांग्रेस नेता नारायणसामी ने विश्वास मत परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा और उसके सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी. नारायणसामी ने कहा कि अगर बीजेपी गठबंधन सत्ता में आ गया तो संघ शासित प्रदेश के रूप में पुडुचेरी (Puducherry) की अलग पहचान समाप्त हो जाएगी और तमिलनाडु के साथ इसका विलय कर दिया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!