पंजाब के सीएम ने जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से किया इनकार
मोहाली/चंडीगढ़. बीते सप्ताह ही केंद्र सरकार ने अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद हालात को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जेड प्लस सुरक्षा ऑफर दी थी | जिसे सीएम मान ने लेने से इनकार कर दिया है। मान ने कहा है कि उन्हें पंजाब और दिल्ली में जेड प्लस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उनके लिए पंजाब पुलिस और सीएम सुरक्षा की स्पेशल टीम ही काफी है।सीएम ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में डबल सुरक्षा चक्र होने की वजह से परेशानी हो सकती है। 25 मई को ही केंद्र सरकार ने मान को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया था। केंद्र सरकार ने यह फैसला वीवीआई पी सुरक्षा से संबंधित खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर लिया था। मान की सुरक्षा टीम ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर अपना पक्ष भेज दिया और जेड प्लस सिक्योरिटी लेने से इनकार कर दिया है। यहां उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सेवाओं के अधिकार को लेकर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से खफा है। पिछले दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के सीएम भगवंत मान नीति आयोग की बैठक में भी नहीं गए। साथ ही आप ने नये संसद भवन के उद्घाटन समारोह का भी बहिष्कार किया था। केजरीवाल की पार्टी इन दिनों अध्यादेश के खिलाफ दलों को एक करने के लिए विभिन्न राजनेताओं से मिल रहे हैं।