कर्नल गद्दाफी की तरह हो सकती है पुतिन की मौत, जानें किसने कही यह बात

रूस के पूर्व सैन्य अधिकारी इगोर गिर्किन (Igor Girkin) ने व्लादिमीर पुतिन को लेकर चेतावनी दी है. इगोर गिर्किन रूसी सेना में कमांडर रह चुके हैं. पुतिन को क्रीमिया पर कब्जा कराने में उनकी अहम भूमिका थी. यूक्रेन के साथ जारी लंबी लड़ाई के बीच गिर्किन ने कहा है कि पुतिन को अपनी पुरानी टीम में बदलाव करना चाहिए, उन्हें अपने वफादारों पर भी नजर रखनी चाहिए क्योंकि उनके अपने ही उनकी हत्या कर सकते हैं.

पुतिन को कौन मारेगा?

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व वरिष्ठ रूसी कमांडर इगोर गिर्किन ने कहा है कि इस वक्त पुतिन के कई मोर्चों पर नाकाम रहे हैं. खासकर यूक्रेन के साथ जारी लड़ाई इतने दिन खिंच सकती है उनके सलाहकार इसका भी सटीक अनुमान नहीं लगा पाए थे. ऐसे में रूसी सेना के कुछ अधिकारी उनके फैसलों से नाराज हो सकते हैं. इसलिए पुतिन को किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने की खबरों के खतरे से ज्यादा बड़ा खतरा उनके अपने चहेतों से हो सकता है जो एक दिन तंग आकर उन्हें खत्म कर देंगे.

गिर्किन ने चेतावनी दी कि रूस की हालत धीरे धीरे लीबिया जैसी होती जा रही है, जहां हर कोई एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहा है. उन्होंने ये भी आशंका भी जताई है कि पुतिन, सर्बिया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोडन मिलोसेविक की तरह मारे जा सकते हैं.

‘लीबीया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी जैसा होगा अंजाम’

वीडियो संदेश में चौकाने वाला दावा

एक वीडियो में गिर्किन ने कहा कि पुतिन का खुफिया तंत्र यूक्रेन के मामले में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है. राजनीतिक तौर पर भी और सैन्य तौर पर भी ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘सेना सामान्य रूप से नहीं लड़ सकती, क्योंकि लड़ने के लिए कुछ भी नहीं है. पुतिन के वफादारों की संख्या लगातार कम हो रही है. वो अपना आधार खो रहे हैं. इसलिए पुतिन का अंत गद्दाफी की तरह होगा और उनके करीबी ही उन्हें मार डालेंगे.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!