June 5, 2021
प्रश्न पत्र देर से हुआ अपलोड छात्र परेशान, विवि की खामियां फिर हुई उजागर

बिलासपुर. छात्र नेता मनीष मिश्रा ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा समस्त कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन ब्लेंडेड मोड पर आयोजित की जा रही है उसी तारतम्य में दिनांक 4/6/2021 को एम.ए सोशियोलॉजी प्राइवेट के विद्यार्थियों की परीक्षा होनी थी। उनका विषय था इंडस्ट्री एंड सोसायटी इन इंडिया यह पेपर सुबह 11:00 बजे से होना था ।जिसके अपलोड होने का टाइमिंग सुबह 10:30 बजे था। परंतु इस विषय का पेपर अपलोड हुआ ही नहीं जिससे विद्यार्थी काफी असमंजस की स्थिति में रहे लगातार विद्यार्थियों के फोन हमारे पास इसी समस्या को लेकर आ रहे थे जिस पर आशीर्वाद पैनल द्वारा अटल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को इसकी समस्या की जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने टेक्निकल फॉल्ट होना स्वीकार किया। और इस विषय के पेपर को जल्द से जल्द अपलोड करने का भरोसा भी जताया।