February 25, 2022
सिरगिट्टी पुलिस द्वारा छेडछाड पर की गई त्वरित कार्यवाही
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 08.02.2022 को थाना सिरगिट्टी उपस्थित आकर अनावेदकगण राजेन्द्र उर्फ राजू टण्डन एवं मधु टण्डन के विरूध्द गाली गलौच मारपीट करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 08.02.2022 को प्रार्थीया घर मे थी उसी समय राजेन्द्र उर्फ राजू टण्डन प्रार्थीया के घर के पास आकर गाली गलौच करने लगा तब प्रार्थीया द्वारा घर से बाहर आकर गाली देने से मना की तो राजेन्द्र टण्डन प्रार्थीया को बेईज्जत करने के नियत से हाथ बाह सीने को दबाने का प्रयास कर छेडछाड कर पत्नि मधु टण्डन के साथ मिलकर मारपीट किया था। प्रार्थीया लोकलाज की भय से रिपोर्ट दर्ज कराते समय आरोपी द्वारा छेडछाड करना नही बतायी थी। प्रार्थीया मारपीट से आयी चोट का ईलाज हेतु दिनांक 09.02.2022 को जे.ज.े अस्पताल तोरवा बिलासपुर मे भर्ती थी जो दिनांक 23.02.2022 को थाना उपस्थित आने पर माननीय न्यायालय के समक्ष धारा 164 जाफौ का कथन करायी गयी है। प्रार्थीया के कथन से धारा 354 भादवि का पाये जाने से प्रकरण मे धारा 354 भादवि जोडी गयी है। प्रकरण के आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू टण्डन पिता प्रेम प्रसाद उम्र 52 वर्ष निवासी कोरमी को दिनांक 23.02.2022 को विधिवित् गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 96 देवमून सिंह पुहूप, आरक्षक अशोक कोरम, शशीकांत जायसवाल की अहम भूमिका रहीl