आकाशीय बिजली गिरने से मृत छात्र के परिजनों को दी जाएगी त्वरित सहायता

बिलासपुर. जिले के मस्तूरी विकासखंड के सीपत तहसील अंतर्गत ग्राम मचखंडा में एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो जाने पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आरबीसी 64 के तहत त्वरित प्रकरण तैयार कर सहायता दिए जाने का निर्देश दिया है। सीपत तहसीलदार श्रीमती तुलसी मंजरी राठौर ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे ग्राम मचखंडा के अयूब खान उच्चतर माध्यमिक स्कूल में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे वहां उपस्थित 10 छात्र घायल हो गए। इन सभी छात्रों को सिम्स मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर में अत्यधिक चोट के कारण छात्र शिवम साहू की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य एक छात्र का हाथ झुलस गया और एक छात्र के सिर में चोट आई है। शेष सभी छात्र सामान्य बताए जा रहे हैं। घायल छात्रों का सिम्स में इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इस घटना पर मर्ग कायम किया गया है। कलेक्टर ने मृत बालक के परिजनों को प्राकृतिक आपदा में राहत एवं क्षतिपूर्ति हेतु आरबीसी 64 के तहत शीघ्र प्रकरण तैयार करने का निर्देश दिया है, जिस के अंतर्गत बालक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।