मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात में दिए निर्देश पर त्वरित अमल

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों की सम्मान राशि का तत्काल वितरण
बिलासपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए जिला प्रशासन ने बिल्हा ब्लॉक के ग्राम बांका के विजेता खिलाड़ियों की सम्मान राशि का आज वितरण किया। ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेलों में जीते 34 खिलाड़ियों को नियमानुसार 30,250 रुपए वितरित किया गया।  दरअसल ग्राम बांका की खो खो खिलाड़ी प्रतिभा मरकाम ने बेलतरा में 12 मई को आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संवाद किया। उन्होंने छत्तीसगढ़िया खेलों के ओलंपिक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने यह आयोजन हर साल कराने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उन्हें मिलाकर गांव की कुछ प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने मामले की तत्काल जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने पर जनपद पंचायत के अधिकारियों ने ग्राम बांका पहुंचकर प्रतिभा मरकाम सहित सभी  विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि का वितरण किया गया। गौरतलब है कि ग्राम बांका छत्तीसगढ़ी खेलों के हब के रूप में सामने आया है। खोखो गिल्ली डंडा, गेड़ी दौड़, रस्साखींच और लंबी कूद जैसे खेलों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। इन खेलों में ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 1000, दूसरे स्थान प्राप्त करने वालों को 750 और तीसरे स्थान वालों को 500 रुपए की पुरस्कार राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। ग्राम बांका के ऐसे 34 खिलाड़ियों द्वारा उक्त खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें 30,250 रुपए की सम्मान राशि जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा गांव पहुंचकर प्रदान की गई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री जी से प्रत्यक्ष मुलाकात का मौका मिलने और उनकी समस्या के त्वरित निदान हो जाने से प्रतिभा मरकाम सहित सभी खिलाड़ी एवम् ग्रामवासी खुश हैं और मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है। इधर कलेक्टर सौरभकुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बचे हुए खिलाड़ियों को भी एक सप्ताह में राशि वितरित कर जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के माध्यम से राशि का  वितरण किया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी खिलाड़ी का बैंक खाता नहीं है तो उन्हें नगद राशि दिया जाए। हर हाल में एक सप्ताह में भुगतान हो जाने चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!