आ रही है राधा अष्टमी, जानिए अपने प्रिय कान्‍हा से कितनी बड़ी थीं राधारानी


नई दिल्‍ली. हाल ही में भाद्रपद महीने के कृष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को भगवान कृष्‍ण का जन्‍मोत्‍सव जन्‍माष्‍टमी मनाया गया है. इसके ठीक 15 दिन बाद भाद्रपद महीने के ही शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी को राधा जी का जन्‍म हुआ था. इस अष्‍टमी को राधा अष्‍टमी (Radha Ashtami) कहते हैं. इस साल 14 सितंबर, मंगलवार के दिन राधा अष्‍टमी मनाई जाएगी.

राधा-कृष्‍ण के प्रेम और उनकी लीलाएं तो खासी मशहूर हैं और इसके साथ कई रहस्‍य भी हैं, जो आज भी अनसुलझे हैं. फिर चाहे वह आज भी वृंदावन में रोजाना कृष्‍ण का राधा के साथ रास करने आने की घटना हो या जगन्‍नाथ में धड़कता उनका दिल हो. ऐसा ही एक अनसुलझा रहस्‍य राधा-कृष्‍ण (Radha-Krishna) की उम्र के अंतर को लेकर है.

क्‍या कृष्‍ण से बड़ी थीं राधा?

कहा जाता है कि राधा अपने प्रियतम श्रीकृष्‍ण से उम्र (Age) में बड़ी थीं. धर्म-पुराणों में तो कुछ जगह पर उनके विवाहित होने की बात भी कही गई है. पद्म पुराण के अनुसार राधा का जन्‍म बरसाने में वृषभानु नाम के वैष्य गोप और उनकी पत्‍नी कीर्ति के घर हुआ था. पुराणों के मुताबिक जब भगवान श्रीकृष्‍ण का जन्‍म हुआ था, तो उसके उत्‍सव में शामिल होने के लिए राधा अपने माता-पिता के साथ नंदगांव स्थित उनके घर गईं थीं. उस समय राधा जी 11 महीने की थीं.

5 साल बड़ी थीं राधा! 

कुछ पुराणों में राधारानी को श्रीकृष्ण से 5 साल बड़ा बताया गया है. श्रीमद्भागवत और विष्णुपुराण के अनुसार जब कंस के अत्याचार से बचने के लिए नंदजी कुटुम्बियों और सजातियों के साथ नंदगांव से जाकर वृंदावन (Vrindavan) में बस गए थे, तो यहीं श्रीकृष्‍ण और राधा की सबसे ज्‍यादा लीलाएं हुईं थीं. बरसाना (Barsana) यहां से बहुत करीब था और वहीं राधा रहती हैं. ऐसे में 7 साल के कृष्‍ण और 12 साल की राधा अपने गोप-गोपियों के साथ मिलकर रास करते थे. कुल मिलाकार राधा-कृष्‍ण की उम्र में अंतर को लेकर अलग-अलग पुराणों में अलग-अलग उल्‍लेख मिलते हैं, लेकिन सभी जगह राधा को उम्र में कृष्‍ण से बड़ा ही बताया गया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!