रहाणे-पुजारा की होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी? अब कोहली ने दिया ये बड़ा रिएक्शन
लंदन. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दो बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बेहद खराब फॉर्म में चल रहे है. रहाणे और पुजारा की खराब फॉर्म का असर कप्तान विराट कोहली की बैटिंग पर भी पड़ रहा है. यह नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे के मेलबर्न में लगाए गए शतक को छोड़ दिया जाए तो ये दोनों पिछले दो वर्षों से बड़ी पारियां नहीं खेल पाए हैं. पुजारा अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाए हैं.
रहाणे-पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर कोहली का बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है. हमारा ध्यान इस पर नहीं है कि व्यक्तिगत तौर पर खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि इस पर है कि सामूहिक रूप से वे टीम को कितनी मजबूती देते हैं.’
रहाणे-पुजारा की होगी प्लेइंग इलेवन से छुट्टी?
कप्तान ने कहा, ‘हमें ये देखना है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ और सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट क्या है, जिसे मैदान पर उतारा जा सकता है.’ कोहली के इस बयान से साफ होता है कि फिलहाल तो अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की जगह को कोई खतरा नहीं है.
लॉर्ड्स की पिच को लेकर सस्पेंस
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड 2018 की तरह लॉर्ड्स की पिच पर घास रखेगा, क्योंकि तब भारतीय बल्लेबाजी दो दिन में ढह गई थी और ऑलराउंडर क्रिस वोक्स इंग्लैंड की जीत के नायक बने थे. यदि पिच सूखी रहती है तो भारत अश्विन और जडेजा दोनों को टीम में रख सकता है जो कि अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं.
क्या टीम में होंगे बड़े बदलाव?
भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब फिट हैं, लेकिन केएल राहुल ने पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की की है. अग्रवाल के फिट होने पर राहुल को मध्यक्रम में उतारने का विकल्प भी रहेगा. पुजारा और रहाणे भले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल चोटिल होने की स्थिति में ही बाहर रखा जा सकता है.