December 12, 2024

हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिले राहुल गांधी

हाथरस . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हाथरस सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए बृहस्पतिवार सुबह हाथरस पहुंचे। युवती (19) से 14 सितंबर, 2020 को कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। उसे इलाज के लिए अलीगढ़ और बाद में दिल्ली ले जाया गया, जहां 29 सितंबर, 2020 को उसकी मौत हो गई। कांग्रेस सांसद पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे बूल गढ़ी गांव पहुंचे। पुलिस ने उनके अपेक्षित दौरे के मद्देनजर जिले के चंदपा इलाके में स्थित गांव और उसके आसपास पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी थी। गांधी ने गांव में पीड़िता के घर पर परिवार से करीब 35 मिनट तक बातचीत की। इसके बाद वे गांव में अपने दौरे के लिए एकत्र हुए पत्रकारों से बात किए बिना ही चले गए।

गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस की हाथरस इकाई के पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने संवाददाताओं से कहा, “राहुल गांधी का इस परिवार से रिश्ता है। वह इस परिवार के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे। आज वह उनकी समस्याएं सुनने आए। वह लगातार उनकी समस्याओं के लिए लड़ रहे हैं।”

पिछले महीने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए हिंसा प्रभावित संभल जिले में जाने की कोशिश की थी, उन्हें रोक दिया गया था। स्थानीय अधिकारियों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 10 दिसंबर तक जनप्रतिनिधियों सहित बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जागरूकता फैलाने में शीना चौहान के साथ शामिल हुए सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का सेन, नंदिता दास और रुचि नारायण
Next post सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भारत का ‘गंदा’ रिकॉर्ड. गडकरी
error: Content is protected !!